Sunday, May 19, 2024

Pre dawn blues

In the quiet of night, emotions stir, memories bleed,
Unbidden, they come, in sleepless episodes' lead.
The heart, a tyrant, overrules the mind's plea,
Leaving me adrift in a sea of what could be.

Regret and remorse, relentless, they spin,
Until their weight ceases and I let them in.
For the umpteenth time, surrender takes its toll,
Sending this message out, from the depths of my soul.

This hour, so weak, I reach out in the dark,
Knowing dawn's light will ignite regret's spark.
Yet, I must speak now, while courage is near,
For silence is my greatest, most paralyzing fear.

Once, a nudge from you could have changed my fate,
I'd have moved mountains, before it was too late.
But that moment passed, our chances grew thin,
Goodness lost, in the silence of what might have been.

Emotions and memories, an endless cascade,
Like waves, they come, relentless, unswayed.
Yet here I am, yielding once more to the night,
A solitary figure, shooting arrows at the light.

 

Tuesday, March 12, 2013

वर्तमान




यूँ अचानक ही  घूमता है  वक़्त का पहिया
और होती हो तुम, और मैं,
इस समाज से परे
इस जहाँ से दूर।

तब समझाती है मुझे
वर्तमान के अहसास के तमाचे की झनझनाहट

कि धुंधला से गए हैं  यूँ गुजरते वक़्त के साथ
तुम्हारा चेहरा ,
साँसों की महक ,
और हंसी की खिलखिलाहट।।


Time Heals ?


धुन्दला से गए हैं  यूँ गुजरते वक़्त के साथ
तुम्हारा चेहरा , साँसों की महक और हंसी की खिलखिलाहट।

ऐसा सोच कर मैं
बेफ़िक्र जी रहा होता हूँ कि अचानक
किसी एक दिन
उठ जाता है एक सैलाब
और सावन की पहली बारिश के जैसी
अंधेड़ हवाओं के साथ शरीर के भीतर तक पहुँचती हुई
हर एक नस , हर रग  को कुरेद कर
हो जाती हैं आज़ाद वो यादें तुम्हारी।


फिर यादों के पंछी
किसी  तड़पते चमगादड़ के जैसे
मन मस्तिष्क की गहराहियों में घुसकर
यूँ सताते हैं, इस तरह रुलाते हैं
कि तड़प उठता है ये मन।

कुरेदने  लगती हैं इसको
वो यादें तुम्हारी
घूमता है  वक़्त का पहिया
और होती हो तुम, और मैं,
इस समाज से परे
इस जहाँ से दूर।

और तब
वर्तमान के अहसास के तमाचे की झनझनाहट
समझाती है मुझे

कि धुन्दला से गए हैं  यूँ गुजरते वक़्त के साथ
तुम्हारा चेहरा , साँसों की महक और हंसी की खिलखिलाहट।।